Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे पर बैठा मवेशी से टकराया मोटरसाइकिल, 2 घायल, सीसीटीवी कैमरा में हुआ कैद 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। नेशनल हाईवे 130– सी मैनपुर गरियाबंद मुख्य मार्ग में रात 09 बजे के आसपास मवेशी से टकराने से 02 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वही मवेशी भी घायल हो गया जिनका उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 9 बजे के आसपास तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग में सड़क के बीचो-बीच एक मवेशी बैठा हुआ था। बस स्टैंड के तरफ से तेज गति से मोटरसाइकिल में सवार 02 युवक आए तेज रफ्तार मोटर साइकिल होने के कारण युवक नियंत्रण खो दिया और मवेशी के ऊपर मोटरसाइकिल को चढ़ा दिया जिससे दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

वही मोटरसाइकिल इतना तेज रफ्तार था की मवेशी भी 4-5 फीट दूर उछल कर जा गिरा। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई और संजीवनी एक्सप्रेस 108 के माध्यम से घायल युवकों को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दूसरी ओर पशु चिकित्सालय मैनपुर में मवेशी का इलाज किया जा रहा है मवेशी की स्थिति भी काफी गंभीर बनी हुई है यहां पूरा घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।

एक नज़र इधर भी देखे...