विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय कर भविष्य के लिए आगे बढ़ना चाहिए: आर्या
राउरकेला। स्थानीय राउरकेला कॉलेज,राउरकेला के प्लस टू एक प्लस थ्री फ्रेसर मिट के लिए भंज भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री व सुंदरगढ़ के पूर्व सांसद हेमानंद विश्वाल शामिल हुए।
कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष रवि राय सम्मानित अतिथि व कांग्रेस के महिला नेत्री अनिता विश्वाल अतिथि के रूप मेंं शामिल हुई। मुख्य वक्ता के रूप में यूनिटेक के चेयरमैन नरेश आर्या ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने के लएि आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में यूनिटेक के डायरेक्टर श्रीमति आंचल आर्या ने बेस्ट स्टूडेंट 2019, बेस्ट लीडर 2019,मिस फ्रेसर व मिस्टर फ्रेसर का खिताब विद्यार्थियों को प्रदान किया। कार्यक्रम में युवतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मनोरंजन व सांसकिृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में सात सौ से अझिक बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम में सफल आयोजन में अनिल कुमार, सुनिल नायक, रोहन दास, अभिनाष यादव, योगेश मंडल का विशेष भूमिका रही।