Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिछडों की हकदारी के लिए वर्गीय भावना पैदा कर हो आंदोलन-लौटनराम

1 min read
  • विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवारों को जिताने में जी जान से जुटें
  • लखनऊ,19 सितम्बर।

समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद के आवास पर फिरोजाबाद, जौनपुर, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, मथुरा, रायबरेली, देवरिया, मैनपुरी, इटावा, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूँ, एटा फर्रुखाबाद आदि जिले से आये पिछड़े-दलितवर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें पिछडेवर्ग के संवैधानिक अधिकारों के लिए वर्गीय भावना से एकजुट हो आंदोलन चलाने का आह्वान किया गया।प्रतिनिधियों ने लौटनराम निषाद का स्वागत करते हुए पिछड़े-दलितवर्ग के सम्मान व अधिकारों के लिए नेतृत्व की अपील किया। लौटनराम निषाद ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पिछड़े-दलितवर्ग ने हमे जो सम्मान व समर्थन दिया है,वर्गीय हितों के लिए हमारी जिम्मेदारी काफी बढ़ गयी है।

कॉलेजियम सिस्टम खत्म करने, भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन करने, सेन्सस-2021 में जातिवार जनगणना कराने, ओबीसी, एससी को सभी स्तरों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के लिए कोटा देने, मण्डल कमीशन की सभी सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मंच के बैनर तले आप सबकी मदद से आंदोलन चलाएंगे।

उन्होंने टूंडला(सुरक्षित),घाटमपुर(सु),बांगरमऊ, मल्हनी में सपा को निश्चित रूप से जिताने के लिए जी जान से जुट जाने की अपील की।देवरिया,बुलन्दशहर में सपा की मदद की अपील की।उन्नाव के प्रतिनिधियों ने कहा कि बांगरमऊ से हिन्दू पिछड़े को उम्मीदवार बनाने पर तो देवरिया के लोगों ने कहा कि जेपी जायसवाल की जगह तेजप्रताप जायसवाल को उम्मीदवार बनाने पर सपा उम्मीदवार की जीत तय हो जाएगी।

बैठक में कई ओबीसी व बहुजन के संगठन पदाधिकारी शामिल हुए।राजबीर सिंह यादव,देवेंद्र लोधी,रामलखन विश्वकर्मा,रामबिलास प्रजापति,निरंजन चौधरी,सत्येंद्र गुर्जर,महिपाल बघेल,राजीव वर्मा,सीवी कुशवाहा,महेंद्र शाक्य,सुनील सचान,विनोद पाल,वीरेंद्र निषाद, शिवमोहन कश्यप,नरेंद्र लोधी, देवीप्रसाद निषाद, एसबीएस पाल, रामलखन राजपूत, सुरेन्द्र राठौर, दिनेश जाटव, मोहनलाल सबिता आदि सहित सैकड़ों लोग बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *