Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा नेत्री व सांसद अपराजिता सारंगी का राजगांगपुर में स्वागत

MP Aparajita Sarangi welcomed in Rajgangpur

राजगांगपुर। पूर्व आईएस एवं प्रसाशनिक अधिकारी अपराजिता सारंगी भारतीय प्रशाशनिक सेवा 1994 बैच की कैडर रहीं है। एक कडक एवं स्वच्छ  छवि की प्रशाशनिक अधिकारी के रूप मे वह काफी लोकप्रिय हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वह प्रभावित हुई एवं 27 नवंबर 2018 को वह भाजपा मे शामिल हो गई। उनकी राजनीतिक समझ एवं लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हे 2019 के आम चुनाव मे भुवनेश्वर से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान मे उतारा।

MP Aparajita Sarangi welcomed in Rajgangpur

विपक्षी उम्मीदवारों को पटखनी देते हुए अपराजिता सारंगी ने बडी जीत दर्ज की एवं भुवनेश्वर से सांसद चुनी गई। तब से ही वे प्रदेश की राजनीति में छाई है। प्रदेश भर से उन्हे पार्टी के कार्यक्रमों मे आने का अनुरोध एवं आमंत्रण मिलता हैं। इसी क्रम मे अपने पूर्व निर्धारित एक दिवसीय कार्यक्रम से वह राउरकेला आ रही थी। इस अवसर पर राजगॉगपुर रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राजगॉगपुर फॉउंडेशन के अध्यक्ष कमल अग्रवाल सहित श्रीमती अनीता अग्रवाल, भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, मंडल महासचिव मनीशंकर कोले, उपाध्यक्षा मीना ठाकुर, महिला मोर्चा की श्रावणी लाहिरी सुभद्रा राउत, धीरज मित्तल, प्रवीण अग्रवाल व नारायण दाहिमा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *