Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आतिशबाजी के साथ सांसद चुन्नीलाल साहू का मैनपुर में स्वागत

MP Chunnilal Sahu welcomed with fireworks in Mainpur  

मैनपुर । महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सासंद चुन्नीलाल साहू चुनाव में भारी मतों से विजयी होने के पश्चात बुधवार को प्रथम आगमन दोपहर मैनपुर में हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

MP Chunnilal Sahu welcomed with fireworks in Mainpur  

लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह मैनपुर में सासंद चुन्नीलाल साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने बहुमूल्य अपना वोट देकर मुझे विजयी बनाया है और देश में फिर भाजपा का सरकार बनाकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना है इसके लिए मैं सभी का अभार व्यक्त करता हूॅ। उन्होने आगे कहा कि मैनपुर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लगातार वे दौरा करेंगे और क्षेत्र के सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे।

MP Chunnilal Sahu welcomed with fireworks in Mainpur  

 

इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामदास वैष्णव, अनील चन्द्राकर, आशिष शर्मा, जनपद अध्यक्ष पुस्तम कपिल, छत्तर सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम मरकाम, राजेश साहू, रामस्वरूप साहू, राम सुन्दर साहू, हरिनाथ यादव, दीलिप साहू, रूपेश साहू, घनश्याम मरकाम, तुलसी राठौर, बाबुलाल साहू, शिशुपाल नायक, सरीता सेन, अजीत लाल, सरोज ठाकुर, जयंती ठाकुर, सुन्दर कपिल, उत्तम बस्तिया, रायसिंह ध्रुव,देवन नेताम, विशेषर सिक्का, दुलार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *