Recent Posts

May 29, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सांसद श्री सुनील सोनी ने किया एम्बुलेंस सुविधा का लोकार्पण

  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

रायपुर के लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी ने कोविड संकट से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि से 4 एम्बुलेंस वाहन की सुविधा प्रदान की है। इनमें से 2 एम्बुलेंस वाहन बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र और 2 एम्बुलेन्स भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के भाटापारा एवं सिमगा इलाके के मरीज़ों के उपयोग के लिए है। श्री सोनी ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के सर्किट हाऊस में आज बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के लिए दिए गए 2 एम्बुलेन्स वाहनों का लोकार्पण किया। उन्होंने वाहनों की विधिवत पूजा-अर्चना कर स्वास्थ्य विभाग को चाभी सौंपी और हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।

भाटापारा विधायक श्री शिवरतन शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सांसद श्री सोनी ने इस अवसर पर कहा की एम्बुलेन्स सुविधा मिल जाने से मरीज़ अब आपात स्थिति में समय पर अस्पताल पहुंच पाएंगे और उनकी जान बच पाएगी। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कोरोना के ताज़ा हालात की जानकारी ली और उपयोगी दिशा-निर्देश दिए। श्री सोनी ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।

हमें अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। दो ग़ज़ की दूरी, मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोते रहना तब तक जरूरी है जब तक कोरोना बीमारी का समूल नाश ना हो जाये। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, सभापति संकेत शुक्ला, सुरेन्द्र टिकरिहा, नंदकुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि मणिकांत मिश्रा, टेसुलाल धुरंधर, योगेश वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *