Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष बने श्री दिलीप, जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति का गठन

1 min read

बलौदाबाजार

जिला कोषालय अधिकारी श्री दिलीप कुमार सिंह को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के राजपत्रित अधिकारी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री सिंह की अगुवाई में 17 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति भी गठित की गई है। संघ के प्रांताध्यक्ष श्री कमल वर्मा ने आज अधिसूचना जारी कर पदाधिकारियों के गठन की घोषणा की है। संघ के प्रवक्ता की जिम्मेदारी जिले के जनसम्पर्क अधिकारी श्री मुनुदाऊ पटेल को सौंपी गई है। श्री पटेल ने आज यहाँ जारी विज्ञप्ति में बताया कि राजपत्रित अधिकारियों की समस्याओं और उचित मांगों को राज्य सरकार के संज्ञान में लाकर इसका निराकरण कराना संगठन का प्रमुख दायित्व है। जिले की इकाई में जिला अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार सिंह के साथ ही दो उपाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र सिंह बघेल महाप्रबंधक उद्योग और श्री बीपी सिंह कार्यपालन अभियंता जल संसाधन बनाये गए हैं।

जिला खनिज अधिकारी श्री एम चंद्रशेखर को महासचिव, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री आदित्य शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर.एस. भोई, जिला शिक्षा अधिकारी आर.के.वर्मा और सुश्री प्रीति बंछोर को सचिव पद की जवाबदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सहायक मत्स्य अधिकारी श्री एस.के सिंह, लेबर अफसर श्री तेजस चन्द्राकर, जिला पंजीयक श्री आशु अग्रवाल, परियोजना अधिकारी जया पटेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री सनत महादेवा, चक्रपाणि स्कूल के प्राचार्य श्री बीपी सिंह और लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एसडीओ विभाकर जोशी सदस्य मनोनीत किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *