Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी कश्यप, कहार, निषाद, भोई समन्वय समिति व मछली पालन विभाग द्वारा आयोजित भ्रमण में शामिल एम.आर. निषाद

  • उत्तराखण्ड के देहरादून मे 12 से 15 नवंबर तक 4 दिवसीय भ्रमण से आज वापस आये
  • हरिद्वार,मैसूरी तथा ऋषिकेश भ्रमण कर दर्शन लाभ लिए

छत्तीसगढ़/देहरादून: आदिवासी कश्यप,कहार,निषाद,भोई समन्वय समिति द्वारा मछुवारों के हितों एवं बोर्ड के उद्देश्यों से संबंधित मछुवारा प्रतिनिधि सम्मेलन में एम.आर. निषाद अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त ने छत्तीसगढ़ मछुवा समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ शामिल हुए।मछली पालन विभाग द्वारा आयोजित भ्रमण में मछली पालन से संबंधित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की दिशा में कार्य योजना तैयार किये।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी शिरकत की।समन्वय समिति में कुंवरसिंह निषाद संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही, श्रीमती अमृता निषाद सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती संतोषी निषाद पार्षद भठेली धमतरी, श्रीमती गायत्री कैवर्रत अध्यक्ष मछुवा कांग्रेस महिला विंग तथा ढोल कुमार निषाद सोशल मीडिया शामिल थे।

प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार, मैसूरी, षिकेश तथा अनेक रमणीय धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन लाभ लिए।भ्रमण दल में निषाद जी के साथ राजेन्द्र धीवर उपाध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, आर.एन.आदित्य सदस्य मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती जानकी आदित्य, शिवपाल धीवर निज सहायक अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन तथा विजय पाल सुरक्षा सहायक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *