Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मरार समाज के श्रीमती कुमारी बाई पटेल को महिला प्रकोष्ठ गरियाबंद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। मैनपुर जनपद सदस्य श्रीमती कुमारी बाई पटेल को मरार पटेल समाज महिला प्रकोष्ठ गरियाबंद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कुमारी बाई पटेल को समाज द्वारा यह बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने पर पटेल समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी है।

राजेन्द्र नायक, सोमनाथ पटेल, विष्णु पटेल, चित्रसेन पटेल, नगर के वरिष्ठ थानुराम पटेल, उत्तम पटेल, हरिश्वर पटेल, भागीरथी पटेल, टीकम पटेल, पवन पटेल, गौरी पटेल, संतोषी पटेल, दुलेश्वरी पटेल, अनुसुईया पटेल एवं पटेल समाज के लोगों ने बधाई दी है। जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद कुमारी बाई पटेल ने कहा कि उन्हे समाज के द्वारा जो जिम्मेदारी दिया गया है उसे बखुबी निभाई जायेगी समाज के विकास के लिए कार्य करेंगे और महिला प्रकोष्ठ को और अधिक मजबूत बनायेंगे।