Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

30 जिलों के लिए बीजद ने घोषणा की पर्यवेक्षकों की लिस्ट, सुवर्णपुर के लिए महम्मद आयूव खान

1 min read
Muhammad Ayuv Khan for Suvarnapur

भुवनेश्वर। राज्य के 30 जिलों के लिए बीजद ने पर्यवेक्षकों का नाम घोषणा किया हैं। पूर्व मंत्री संजय कुमार दासवर्मा को नवरंगपुर व रायगड़ा जिला दायीत्व दी जाने के साथ चंद्रसारथी बेहेरा को कोरापुट व मालकानगिरी जिलों की दायीत्व दिया गया है।

Muhammad Ayuv Khan for Suvarnapur

इसके साथ कलाहांडी के लिए नव किशोर दास को दायीत्व दी जाने के साथ बरगड़ के लिए प्रफुल कुमार मल्लिक, बलांगीर के लिए सुशांत सिंह, गंजाम के लिए महेश्वर महांती, गजपति के लिए पूर्णचंद्र स्वाइँ, कंधमाल के लिए विक्रम केशरी अरुख, ढेंकानाल के लिए विजय नायक, बौद्ध के लिए कृतिवास पात्र, अंगुल निरंजन पूजारी, संबलपुर-देवगड़ के लिए नलिनीकांत प्रधान, सुंदरगड़ के लिए प्रितीरंजन घड़ाई, केंदुझर के लिए कप्तान दिव्यशंकर मिश्र, मयूरभंज के लिए प्रणव प्रकाश दास, बालेश्वर के लिए प्रताप जेना, भद्रक रणेंद्र प्रताप स्वाइँ, केंद्रापड़ा के लिए प्रमिला मल्लिक, जगतसिंहपुर के लिए देवाशिष सामंतराय, पुरी के लिए प्रदीप कुमार अमात, खुर्धा के लिए प्रसन आचार्य, नूआपड़ा के लिए सौभाग्य नायक, कटक के लिए उषा देवी, जाजपुर के लिए अशोक चंंद्र पंडा, नयागड़ अमर प्रसाद शतपथी, झारसुगुड़ा के लिए पद्मनाभ बेहेरा, सुवर्णपुर के लिए हाजि महम्मद आयूव खान को दायित्व दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *