Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कुड़वार ब्लाक के मोस्ट प्रमुख बने मुकेश व संयोजक बने असगर

  • सुलतानपुर

आज दिनाँक 25-10-2020 को ब्लाक कुड़वार में मोस्ट समाज के सक्रिय लोगों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से मुकेश कोरी को ब्लाक कुड़वार का मोस्ट प्रमुख व असगर अली को ब्लाक संयोजक चयनित किया गया। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि आगामी चुनावों में मोस्ट साथी धन-बल के दम पर जातीय दलों व संगठनों के समर्थन तथा वोट के सौदागरों के सहारे चुनाव जीतने की अलोकतांत्रिक परम्परा पर लगाम लगाकर समाज के स्वाभिमान-सम्मान, हित-उन्नति के लिए संघर्षशील मोस्ट साथियों को जनप्रतिनिधि बनाने का काम करेंगे।

मोस्ट डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम ने कहा कि जातीय संगठन से सिर्फ गैरों का समर्थन किया जा सकता है, समाज की राजनीतिक भागीदारी प्राप्त कराने के लिए मोस्ट बहुजन का समाज बनाना होगा। नवनियुक्त मोस्ट प्रमुख मुकेश कोरी ने कहा कि ब्लाक के सभी ग्राम सभाओं के मोस्ट के सक्रिय साथियों से सम्पर्क कर एक सप्ताह के अन्दर ब्लाक कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा।

नवनियुक्त ब्लाक संयोजक असगर अली ने कहा कि ब्लाक कार्यकारिणी में मोस्ट समाज के प्रत्येक वर्ग के सक्रिय लोगों को शामिल किया जाएगा। उक्त अवसर पर जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, जिला सह संयोजक संतोष सोनकर, जिला महासचिव राम उजागिर यादव (से.नि. नेवी ऑफिसर), जिला सचिव इरफान सिद्दीकी, राम नरेश मौर्या, राम शंकर यादव, महादेव यादव, सत्यदेव गौतम, भानु प्रताप सिंह यादव, इसरार अहमद, सुभाष, सोनू यादव, अशोक यादव, अनिल कुमार, सत्येंद्र कुमार यादव, अमित यादव, श्याम प्रकाश यादव, मनोज कुमार यादव, विजय बहादुर यादव, दान बहादुर, राम नारायण यादव, अनुराग यादव, महेश कुमार, राम उदित यादव, स्वामीनाथ यादव, रघुनाथ यादव सहित दर्जनों थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *