Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिले के कुपोषित बच्चे पोषण पुनर्वास केन्द्र मुंगेली से नई मुस्कुराहट लेकर लौट रहे है अपने घर


मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली/ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से बच्चों के चेहरों की रौनक और मुस्कान लौटने लगी है। हंसते खिलखिलाते इन्ही नन्हे बच्चों में जिला मुख्यालय स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र के बच्चे भी शामिल हो गये है। जहां गम्भीर कुपोषित बच्चे सुपोषित होकर अपनी चेहरो में नई मुस्कान लेकर अपने घर लौट रहे है।

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान कुपोषित बच्चों के लिए एक वरदान के रूप में सामने आया है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत माह अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक 6 माह से 5 वर्ष तक के 70 गम्भीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र मुंगेली में भर्ती कराया गया था। पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती इन कुपोषित बच्चों का ध्यान रखकर उन्हें क्रमशः नियमित रूप से पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। जिसके फलस्वरूप बच्चे अपने चेहरों में नई मुस्कान लेकर अपने घर वापस लौटे।

हर मां की चाहत होती है कि उसका बच्चा फूल सा खिलता मुस्कुराता रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत की गई है।

इस अभियान के तहत पोषण पुनर्वास केंद्र में न केवल बच्चों की भूख एवं आहार का ध्यान रखा जाता है बल्कि कुपोषित बच्चों की माताओं को भी पौष्टिक भोजन दिया जाता है। जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार तो हो ही रहा है अपितु माताओं के वजन में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इस अभियान में पोषण पुनर्वास केंद्र अहम भूमिका का निवर्हन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *