अन्य प्रांतों में अधिक मजदूरी के लालच देने दलाल रहते है सक्रिय फिर बंधक बनाकर कराया जाता है मजदूरी
1 min read
मुंगेली-जिले के भोले भाले ग्रामीणों को अधिक मजदूरी का लालच देकर कुछ अन्य प्रांतों से समय समय पर पहुंचे दलालों द्वारा ले जाया करते हैं बाद में उन्हें समय पर वांछित मजदूरी नही देने,बंधक स्वरूप प्रताड़ित करने की बहुत सारी घटनाएं हो चुकी है जिसे जिला एवं पुलिस प्रशासन की मदद से छुड़ाया गया है।
हाल में मुंगेली जिले के मजदूरों को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें उत्तरप्रदेश के अतनारा के ईट भट्टे में बंधक बनाकर कराया जा रहा मजदूरी जहां16मजदूर है बंधक बना रखें गए हैंl
मुंगेली एसपी,कलेक्टर से पीड़ित के परिजनों ने शिकायत कर उन्हें मुक्त कराने सम्बंधी ज्ञापन दिया गया है।एसपी कलेक्टर,सीडी टण्डन ने तत्काल मदद के लिए की पहल कर पतासाजी कराने जुट गए हैं।पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव के है जहां के ही सभी पीड़ित, बंधक मजदूरों के परिवार है।
बता दें मुंगेली जिले में मजदूरों को अधिक मजदूरी का लालच देकर दूसरे प्रदेश ले जाने के लिए दलाल समय समय पर सक्रिय हो जाते हैं औऱ ये दलाल ठेकेदारों से इन मजदूरों के हक की रकम नियमित कमीशन के रूप में ले लेते हैं जिसके बाद मजदूरों को उनकी मेहनत की राशि नही मिलती जिसके कारण आये दिन ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जिससे बेवजह प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है।पिछले दिनों ही पथरिया के मजदूरों को छुड़वाया गया था औऱ फिर ये नया मामला सामने आया है।