Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

thenewdunia.com की खबर का असर:मुंगेली पुलिस प्रमुख का प्रयास हुआ सफल,उत्तरप्रदेश के अतनारा में बंधक 16 मजदूर हुए बंधनमुक्त….

1 min read

गृहग्राम बुधवारा पहुंच जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक का जताया मजदूरों ने आभार…
मुंगेली-जिले के भोले भाले ग्रामीणों को अधिक मजदूरी का लालच देकर दलाल उत्तरप्रदेश के अतनारा में मुंगेली जिले लोरमी ब्लॉक के ग्राम बुधवारा के 16 मजदूरों को बंधक बना लेने से बुरा हाल था बेबसी की जिंदगी जीने मजबूर मजदूरों की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन व मुंगेली पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आई तो फौरी तौर पर योजनाबद्ध ढंग से बंधक16 मजदूरो को छुड़ाया गया।

बता दें दलालों द्वारा इन मजदूरों को सुविधाएं एव अधिक मजदूरी के झांसे से ले जाया करते हैं बाद में उन्हें समय पर वांछित मजदूरी नही देने,बंधक स्वरूप प्रताड़ित करने किया जाता है thenewdunia.com उक्त खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन के संयुक्त पहल से बंधक मजदूर छुड़ा लिए गए।
इस बंधक मामले में मुंगेली एसपी कलेक्टर,सीडी टण्डन ने तत्काल मदद के लिए की पहल कर पतासाजी कराने जुट गए थे।पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव के है जहां के ही सभी पीड़ित, बंधक मजदूरों के परिवार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *