गणतंत्र दिवस:नगर पालिका द्वारा रोशनी के नाम पर की गई खानापूर्ति, नही की गई स्वर्ण जयंती स्तम्भ पर रोशनी
मनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली, यूं तो जिला प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन एवं अन्य शासकीय संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर विभिन्न आयोजनों, कार्यक्रमों में भारी भरकम खर्च किया जाता है,मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिलती है।
बता दें गणतंत्र दिवस में जहाँ सभी शासकीय दफ्तरों, चौक चौराहो में रोशनी करने निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में नगर पालिका परिषद मुंगेली ने विभिन्न स्थानों में रोशनी के लिए झालर दिन में ही लगाए गए मगर कुछ जगहों में रात को रोशनी करना भुल गए। ऐसा ही वाक्या शहर की नाक कहे जाने वाले पुराना बस स्टैंड के समीप स्वर्ण जयंती स्तंभ पर देखने को मिला जहां रोशनी के लिए झालर लगाए गए मगर लापरवाही ही कहे के चलते रोशनी नही हुआ।जबकि टेक्निकल प्रोब्लम के लिए बिजली मिस्त्री की परिषद में अपनी खुद की टीम भी है मगर झालर टांगने के बाद झालर जलाना नगर पालिका प्रशासन भूल गया।