Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुस्कान इंटरनेशनल ने नए अंदाज में मनाया बाल दिवस

Muskan International celebrated Children's Day in a new way

कांटाबांजी। मुस्कान इंटरनेशनल स्कूल और हेलो किड्स ने संयुक्त रूप से नेहरू जी के जन्मदिन बाल दिवस को एक अलग ही अंदाज में मनाया। बाल दिवस के कार्यक्रमों में बच्चों की भागीदारी तथा सक्रियता सुनिश्चित करने स्कूल ने इस अवसर पर बच्चों का फैशन शो, लाइव बैंड तथा  डांस का आयोजन किया जिसमें बच्चों के आमतौर पर इन दिनों  पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से कुछ अलग हटकर हो सके।

Muskan International celebrated Children's Day in a new way

फैशन शो को जज करने हेतु पश्चिम ओडिशा के संबलपुरी संगीत जगत के प्रसिद्ध कलाकार सुपरस्टार रुकू सुना, मिस बरगढ़ रह चुकीं श्रीमती ज्योति अग्रवाल, वरिष्ठ महिला समाजसेवी किरण अग्रवाल और सटिर्फाइड ब्यूटीशियन खुशी चौधरी उपस्थित रहीं। स्कूल के निदेशक ब्रजेश मित्तल ने बताया स्कूल की इस पहल से अभिभावकों में भी भारी उत्साह रहा तथा उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर बच्चों की हौसला आफजाई की। कार्यक्रम का संचालन मनीष अग्रवाल एमएमएस ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *