मैनपुर में मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अदा की
1 min readएक दुसरे को गले मिलकर दी गई ईद की बधाई
मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे मुस्लिम समाज द्वारा आज सोमवार को ईद -उल- अजहा ( बकरीद ) का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया । सुबह बारिश होने की वजह से रजा मस्जिद मैनपुर मे ईद की नमाज अदा की गई, मस्जिद के मौलाना सिब्तैन खान साहब द्वारा सुबह 8ः30 बजे ईद की विशेष नमाज अदा कराई गई पश्चात देश मे अमन शांति खुशहाली की दुआ मांगी गई सलातो- सलाम का नजराना पेश किया गया।
मुस्लिम भाईओ ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबाकरबाद दी, झमाझम बारिश के बीच मुस्लिम समाज के लोगो ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने मरहूमो के कब्रो मे फुल, ईत्र चढ़ाकर फातिहा पढ़ी। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर हनीफ मेमन,शेख कमालुद्ीन, हाजी रफीक मेमन, हाजी रज्जाक भाई, हाजी गुलाम मेमन,हाजी सत्तार मेमन, हाजी शब्बीर मेमन, वली मोहम्मद धन्नाड़ी, जुनैद रजा, अहमद बेग, शेख हसन खान, गुलाम रसुल बेग, इकबाल मेमन, जमाल खान, बबला भाई, अजीज अंसारी, हबीब मुन्ना, अनीश सोलंकी, गन्नी मेमन, अख्तर मेमन, रब्बू भाई, ईकराम, रमजान खान, हनीफ भाई, जब्बीर भाई, ईशुफ मेमन, गुलाम मेमन, अफजल मेमन, शाहिद मेमन, सिकंदर मेमन, अलताफ खान, फिरोज खान, अमीन खान, आलीम अंसारी, रसीद खान, आकीस खान, जाहिद रजा, शरीफ रजा, जावेद मेमन, आसीफ मेमन ,हनीफ मेमन, गफ्फू मेमन, पीर मोहम्मद खान सरफराज मेमन, शहरूख खान, ईशाक मेमन, शेख फखरूद्वीन खान, हुसैन भाई, राज मोहम्मद खान सहित मैनपुर, इंदागांव, कोयबा, धवलपुर मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित थे, इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने थाना प्रभारी संतोष भुर्याय के नेतृत्व मे दल बल के साथ पुलिस के जवान उपस्थित थे तो वहीं मैनपुर नगर मे इ्र्रद पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार आपसी भाईचारा, सद्भावना देखने को मिला हिन्दु मुस्लिम भाई गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आये, देर रात तक मुस्लिम भाईओ के घरो मे दावतो का सिलसिला, मिठी सेवाई की खुशबू आती रही।