मुस्लिम जमात मैनपुर का चुनाव में युवाओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर मुस्लिम सामुदायिक भवन में गत दिनो मुस्लिम समाज मैनपुर का चुनाव सर्व सम्मति से किया गया जहां पहली बार मुस्लिम जमात मैनपुर की जिम्मेदारी युवाओं को सौपी गई है जिसमें कमेटी का गठन किया गया है।
मस्जिद कमेटी प्रभारी नजीब बेग, मो. जाहीद रजा, हैदर मेमन, आसिफ खान, मो. नदीम रजा, मदरसा कमेटी प्रभारी गुलाम मुस्तफा (गोलू) जब्बीर भाई, अब्दुल रसीद खान, शेख हुसैन, मकसुद अली, कब्रस्तान देख रेख कमेटी सुलतान मेमन, असलम मेमन, कादीर मेमन, अजहर मेमन एवं निर्माण प्रभारी सलाहकार अनीश सोलंकी, हाजी गफ्फार मेमन, हबीब मेमन को चुना गया है। मुस्लिम समाज द्वारा बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से यह कमेटी का गठन किया गया है और इस दौरान बैठक में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुस्लिम समाज के लोगो ने नव नियुक्त कमेटी के सदस्यों को बधाई दी है।
