Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुस्लिम जमात और यंग मुस्लिम कमेटी ने रोपे पौधे

Muslim Jamat and Young Muslim Committee plant plants

कांटाबांजी ।  शहर के मुस्लिम तबके ने स्थानीय ईदगाह मैदान में मुस्लिम जमात और यंग मुस्लिम कमेटी की रहनुमाई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया ।   इस कार्यक्रम की अगुवाई मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अयूब खान और यंग मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल रफीक सज्जू भाई ने की ।   स्थानीय मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद जमात के लोग स्थानीय ईदगाह मैदान पहुंचे और इस कार्यक्रम में शिरकत की ।

Muslim Jamat and Young Muslim Committee plant plants

इस अवसर पर पूर्व विधायक तथा स्थानीय मुस्लिम जमात के प्रमुख हाजी मोहम्मद अयूब खान, हाजी गफ्फार, हाजी जब्बार, हारून खान, सुल्तान अहमद, शमीम अहमद खान खान, सिराज मनिहार, एम डी मंसूर, फिरोज खान, शेख अमजद तथा यंग मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष अब्दुल रफीक, सब्बीर खान, दीपक मनिहार, ताहिर खान, अनवर खान, बुज्जु भाई, शेख ताहिर गुड्डा, कलीम पाशा, स्थानीय मस्जिद के मुफ़्ती मो ।   शहाबुद्दीन  और मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *