Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने : हनीफ मेमन

मैनपुर – व्यापारी संघ मैनपुर के अध्यक्ष हनीफ मेमन ने लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए क्षेत्रवासियों से और खासकर सभी व्यापारी भाईयों से अपील किया है कि शासन द्वारा जारी कोरोना कोविड – 19 गाईडलाईन का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले साथ ही दो गज दुरी का पालन सेनेटाईजर करते रहने की अपील की।

उन्होंने सभी व्यापारी भाईयों से अपील किया है कि बगैर मास्क पहने स्वंय न तो किसी ग्राहक को सामान दे और न ही बगैर मास्क पहने लोगो को सामग्री विक्रय करे। सभी व्यापारी बंधु अपने सेहत का ख्याल रखें। श्री मेमन ने कहा कि कोरोना की बढ़ती संख्या चिंताजनक है और उन्होंने लोगों से विनम्र अपील किया है कि हरहाल में शासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाए। शासन प्रशासन लोगो की सुरक्षा के लिए दिनरात कार्य कर रही है।

इसलिए हम सब व्यापारी बन्धुओं को भी चाहिए कि कोेविड – 19 गाईडलाईन का पालन करते हुए व्यवसाय करे और लोगो को भी मास्क पहनने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील करे, तब जाकर इस कोरोना के जंग को जीता जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *