Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही से इलाके में हड़कंप,नगर निगम और यातायात पुलिस ने नेहरू चौक से उसलापुर तक चलाया अभियान

मनीष शर्मा,8085657778

बिलासपुर/एक बार फिर आज सुबह से बिलासपुर यातायात पुलिस ने नगर निगम अमले के साथ मिलकर नेहरू चौक से लेकर उसलापुर ओवर ब्रिज तक बेजा कब्जा के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। कुछ दिन पहले भी इस इलाके में अवैध रूप से सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को कार्यवाही कर चेतावनी दी गई थी लेकिन अतिक्रमणकारियों में खास प्रभाव नहीं रहा। रोज की तरह आज गुरुवार को भी सड़क के दोनों और ठेले और जमीन पर अस्थाई दुकान लगाने वाले अपना कारोबार कर रहे थे । जिसके बाद अचानक यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम यहां पहुंची जिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी।

लगातार ठेले और सामानों की जब्ती से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यहां सामान बेच रहे लोग अपना सामान समेट कर भागते नजर आए। यातायात विभाग और नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा । लगातार चेतावनी से भी इन पर कोई असर नहीं हो रहा था, इसलिए अमले को कड़े कदम उठाने पड़े हैं ।फिलहाल कार्यवाही जारी है और विभाग ने सख्त चेतावनी दी है कि ऐसी ही कार्यवाही शहर के अन्य इलाकों में भी लगातार की जाएगी। सड़क पर दुकान लगाने वाले यह सोचकर निश्चिंत ना हो जाए कि अमले के जाते ही वापस अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं क्योंकि इस तरह की कार्यवाही अब लगातार होगी और सिर्फ चेतावनी देकर नहीं छोड़ा जाएगा बल्कि सामानों की जब्ती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *