Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अमावस पर श्री नारायणी नमो नमो ने संकट मोचन मंदिर में बांटा प्रसाद

Namo Namo distributed offerings in Sankat Mochan temple

राउरकेला। पवित्र अमावस्या के उपलक्ष्य में दादी के भक्तों के संगठन श्री नारायणी नमो नमो, राउरकेला के तत्वावधान में संकट मोचन मंदिर, रेलवे स्टेशन के पास, श्री दादी जी की ईच्छा से दादी जी का प्रसाद के रूप में (पुरी, आलू चना की सब्जी और जलेबी) का भोग लगा कर वितरण किया गया,बड़ी संख्या में  भक्तों  ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सपरिवार,ईष्ट मित्रो सहित सम्मिलित हो कर प्रसाद का आनंद का सेवन किया और दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Namo Namo distributed offerings in Sankat Mochan temple

उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम हर माह अमावस्या के शुभ अवसर होता है।दादी के भक्तों में दिनेश शर्मा, राजेश अग्रवाल आईटीसी, मनोज अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, अनूप मोदी,चुन्नु जिंदल,मुकेश केडिया,सारिका मोदी,पिंकी अग्रवाल, उमा अग्रवाल, आरती मित्तल, वैशाली खरिया,सोनालिका प्रसाद,स्वेता बेरलिया, सुजीत अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपक मोदी आदि ने पवित्र अमावस पर प्रसाद वितरण में सराहनीय योगदान दिया। दानदाता श्रीमती उमिर्ला झुनझुनवाला व उनके परिवार के प्रति दादी के भक्तों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *