लायंस क्लब मिटाउन ने महिला महाविद्यालय में लगाई नेपकीन वेंडिंग मशीन
कांटाबांजी। लायंस क्लब मिड टाउन शाखा ने शहर के मुकुंदी लाल महिला महाविद्यालय में एक सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाकर छात्राओं के लिए किफायती दाम पर और सही वक़्त पर मिल पाए ऐसे हाइजीनिक सेनेटरी पेड की व्यवस्था की। इस मशीन में 5 का सिक्का डालने पर यह एक स्वच्छ साफ सेनेटरी नैपकिन देगी जो लड़की और महिलाओं के लिए मददगार साबित होगी।
इस मशीन का उद्घाटन वार्ड नंबर तीन की पूर्व पार्षद श्रीमती दशर्ना प्यारेलाल जांगड़ा ने किया। इस अवसर पर लायंस क्लब टिटलागढ़ की पहली महिला अध्यक्ष श्रीमती बिंदु साहू और प्रभाष साहू भी सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। लायंस क्लब मिटाउन के अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद अग्रवाल और सचिव महेंद्र जैन बबलू ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं को नारी स्वच्छता के बारे में बताया गया। इस अवसर पर महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती रंजीता गुरु भी कॉलेज की सैंकड़ों छात्राओं के साथ उपस्थित रही। अन्य उपस्थित सदस्यों में देवानंद अग्रवाल, पी एन महांति, कैलाश अग्रवाल तवलिया, शंकरलाल अग्रवाल (सीमेंट), कमल किशोर अग्रवाल, प्यारेलाल जांगड़ा ,अनिल अग्रवाल रूबी, बजरंग जिंदल, विनोद अग्रवाल झरबालिया, अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद अग्रवाल और सचिव महेंद्र जैन बबलू,इंजीनियर महेश अग्रवाल उपस्थित थे।