नारायणी नमो नमो गौ सेवा के लिए उठाया सहरानीय कदम
1 min readराउरकेला। रेलवे स्टेशन के समीप संकट मोचन मंदिर के प्रांगण में श्री नारायणी नमो नमो कि ओर से दालमा भात का आयोजन किया गया,साथ ही उड़ीसा राउरकेला के इतिहास में पहली बार गौ ग्रास सेवा श्री नारायणी नमो नमो के बैनर पर शुरू हुआ।इसमे शहर के बहुत से संथाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे और इस ऐतिहासिक कार्य की खूब प्रसंशा की ।
इस गौ ग्रास रथ के लोकार्पण समारोह में चैंबर अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष श्री रमेश जी अग्रवाल, ओमप्रकाश जी बापूड़िया, लॉयन्स क्लब कोहिनूर की ढ१ी२्रीिल्ल३ वैशाली खरिया, गाइडिंग लायन उषा अग्रवाल, सारिका मोदी, संकट मोचन से श्यामा जी, लेंका बाबु, विजय महतो, गायत्री शक्ति पीठ ,ब्राह्मण कल्याण सभा,गौ ग्रास रथ और श्री नारायणी नमो नमो के यह सहरायनी कदम उठाए,आज इस कार्य से गौ माता को समय-समय पर खाना मिलेगा,साथ ही लोगों को भी एक पुन्य काम करने का अवसर मिला, आज के समय में लोगों के पास टाइम नहीं होती जो गौ माता को एक रोटी दे,नारायणी नमो नमो ने सबको के लिए सुविधाएं उनके घर तक गौ माता की रोटी के लिए घर घर जाकर एकत्रित करेंगे,ओर गौ माता को रोटी खिलाएं गे,अब गौ माता को प्लास्टिक के भोजन से जल्द ही छुटकारा मिलेगा सभी से अनुरोध है कि एक रोटी गौ माता जरू निकाले। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।