नरेन्द्र मोदी सरकार ने इन सात वर्षों में विकास के नये आयाम गढे़ है – डमरूधर पुजारी
1 min read- बिन्द्रानवागढ़ विधायक पुजारी ने कहा लाखों गृहणियों को मिला उज्जवला योजना का लाभ
- रामकृष्णध्रुव मैनपुर
मैनपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात वर्ष के कार्यकाल पुरे होने पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र के भाजपा सरकार ने इन सात वर्षो में देश मे विकास के नये आयाम गढे है। आज विश्व में भारत देश का मान सम्मान बढ़ा है। वर्षो से लंबित अनेक महत्वपूर्ण कार्य एंव निर्णय इस सरकार ने लिये है। देश में लगातार विकास हो रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार हर स्तर पर निर्णय लेकर कार्य कर रही है। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नितिगत फैसलो से संभव हुआ है श्री पुजारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के कार्यकाल सफलतम सात साल पुरे हो गये।
देश की मजबूत नेतृत्ववाली केन्द्र के भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास मुल मंत्र के साथ जनता के सवार्थ निरतंर कार्य कर रही है और देश को उन्नती के शिखर पर पहुंचाने कटीबध्द है। केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को स्वंय का घर बनाने के लिए महती प्रधानमंत्री आवास योजना आरंभ किया जिसके तहत हर वर्ग के लाखों गरीब परिवाराें का सिर पर घर का छत होने का सपना पुरा हुआ है। श्री पुजारी ने आगे कहा कि यह अलग बात है कि छत्तीसगढ़ में सीधे जनता के हित से जुडी यह प्रधानमंत्री आवास योजना पिछले दो साल से प्रभावित है। राज्य के कांग्रेस सरकार जान बुझकर गरीब वर्गो को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रख रही है।
आज उज्ज्वला गैस योजना में गैस चुल्हा व सिलेंडर का लाभ देश में लाखों गृहणियों को अब तक मिल चुका है, और आगे भी लगातार जारी है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत कर शहर से गांव तक शौचालय बनाने का बडा कार्य पुर्ण किया है। विधायक श्री पुजारी ने कहा कि कोरोना संकट में भी केन्द्र सरकार द्वारा लगातार आर्थिक मदद पहुचाई जा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा दो माह का राशन प्रति व्यक्ति 05-05 किलो प्रदान किया जा रहा है समुचा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। ऐसे कठिनतम समय में देश के लोगो को बचाने भारत में एक वर्ष के अंदर भारतीय वैज्ञानिकों ने अथक परिश्रम कर दो दो वैक्सीन बनाने में सफलता पाई है जो देश के प्रत्येक नागरिको को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगाई जा रही है। मजबूत नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार कठिन समय में लगातार देश की जनता के हितो में कार्य कर रही है।