Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दोस्तपुर ब्लाक के मोस्ट प्रमुख के रूप में नरेन्द्र पाल व संयोजक दिवाकर के नाम पर लगी मुहर

1 min read
  • सुलतानपुर

आज दिनांक 24-10-2020 को मोस्ट के सक्रिय सदस्यों की उपरस्थिति में सर्व सम्मति से नरेंद्र कुमार पाल को दोस्तपुर का मोस्ट ब्लाक प्रमुख व दिवाकर को ब्लाक संयोजक व शिवराज निषाद को सहसंयोजक गया चुना।
आगामी चुनावों के मद्देनजर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरु जी” ने कहा कि ऐसा पिछले चुनावों में देखा गया है कि धनपशुओं द्वारा भोले भाले पिछड़े समाज के वोटों को प्राप्त करने के लिए गाँव-क्षेत्र के ही अपनो लोगो द्वारा प्रलोभन देकर वोटो की खरीद परोख्त का काम किया गया|

आज समाज मे अनैतिकता के सहारे लोकतंत्र को रौंदने का कुकृत्य किया जाता रहा है|मोस्ट संगठन के साथी ऐसे लोगो मंशा पर पानी फेर अनैतिक तरीके से वोटों को प्राप्त करने की संभावना को शून्य करने का काम करेंगे।

नव नियुक्त मोस्ट प्रमुख नरेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि ब्लाक के सभी ग्राम सभाओं में मोस्ट के सक्रिय साथियों से सम्पर्क कर एक सप्ताह के अंदर ब्लाक कार्यकरणी का गठन कर लिया जाएगा,नवनियुक्त ब्लाक संयोजक कुमार दिवाकर ने कहा कि ब्लाक कार्यकारणी में मोस्ट समाज के प्रत्येक वर्ग के सक्रिय लोगो को शामिल किया जाएगा।

इस बैठक में मोस्ट जिला संयोजक जीशान अहमद,संग्राम प्रधान, राकेश गौतम बनी, सुजीत शर्मा, गंगाराम, राम सुभावन, ह्रदयराम,चन्द्रदेव,पवन कुमार, देवीदीन, राजमणि, जयसराज, शिवनाथ,रामशंकर पाल, राम किशोर,राम उजागिर* छट्ठूराम, शिवचरण, राजाराम, उदयभान पाल, जवाहरलाल ( प्रधान), सागर, मिनेश कुमार, अनिल कुमार, रामजीत, शिवराज, राजेश कुमार, रमाशंकर, बहरैची, शिवदास, मंगल, मिट्ठूलाल निषाद, संदीप कुमार सहित सैकड़ों मोस्ट संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *