Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मारवाड़ी युवा मंंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत

National President of Marwadi Yuva Mancha welcomed

बलांगीर। बलांगीर उड़ीसा के दौरे में आए हुए मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल का तूसरा शाखा  की और से स्वागत किया गया। स्थानीय अग्रसेन भवन में युवा मंच के अध्यक्ष पत्रकार मनोज जैन  की अध्यक्षता मे एक समीक्षा बैठक आयोजित  हुआ था।

National President of Marwadi Yuva Mancha welcomed

उत्कल प्रांतीय मारवाडी युवा मंच अध्यक्ष मनीष अग्रवाल (कांटा बांजी ) मंडल उपाध्यक्ष आशीष चौधरी ( बलांगीर) और राष्ट्रीय खेलकूद के संयोजक दीपक छापड़िया (बलांगीर) प्रमुख ने योगदान किया अंजू जैन, सोनम केडिया ने स्वागत संगीत प्रस्तुत किया पूजा जैन ने मंच परीचलना किया रिंकी अग्रवाल ने अतिथि परिचय प्रदान किया जागृति शाखा के अध्यक्ष मंजू केडिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया मंच के सचिव संगीत जैन, दीनदयाल केडिया, वीरेंद्र जैन, सुनील जैन, मीरा केडिया, संजीव जैन, सीमा जैन, सीमा केडिया, आरती अग्रवाल, बबली जैन, मनीष अग्रवाल व महेश केडिया प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *