राष्ट्रीय मतदाता दिवस:कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने की शपथ
1 min read
मनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टरोरेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ ली। उन्होने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की भी शपथ ली। अधिकारी-कर्मचारियों को जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक वाचस्पति सिंह सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।