नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ने में समर्पित है प्रदेश सरकार का बजट : संजय नेताम
1 min readउन्होंने इसे सर्वसमावेशी और सभी वर्ग के लोगों की चिंता करने वाला विकासवादी बताते हुए प्रदेश के लिए कल्याणकारी कहा।
मैनपुर :- गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक संजय नेताम ने प्रदेश सरकार द्वारा आज प्रस्तुत किए गए बजट को छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर बताते हुए नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ने में समर्पित करने वाला बजट बताया है। उन्होंने इसे सर्वसमावेशी और सभी वर्ग के लोगों की चिंता करने वाला विकासवादी बताते हुए प्रदेश के लिए कल्याणकारी कहा। उन्होंने बताया कि यह बजट है अन्नदाता को समर्पित है।यह तेरा तुझको अर्पण की भावना से परिपूर्ण बजट है जिसमें हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है इसमें किसानों के लिए जो इनका 5100 करोड़ की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जो किसानों को बची हुई राशि देने का प्रावधान इस योजना में किया गया है साथ ही आईआईटी व आईआईएम जैसी राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षण संस्थानों में चयनित होने वाले छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों का खर्चा अब सरकार उठाएगी जो कि स्वागतेय पहल है।
गरियाबंद जिले के उपजेल को जिला जेल में उन्नयन व जिले के सिंचाई सुविधाओं के विकास के लिए पैरी हाईडैम व पैरी महानदी इंटर लिंकिंग नहर परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपए के प्रावधान पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने आगे कहा कि जनघोषणा पत्र के अनुरूप प्रदेश में कार्यरत समस्त शिक्षाकर्मियों का आठ वर्ष की बाध्यता को हटाकर 2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने उपरांत 1 जुलाई 2020 से संविलियन की घोषणा करना प्रदेश के एक कर्मचारी वर्ग की बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा करने जैसा है जिसके लिए प्रदेश सरकार व शिक्षकसाथी बधाई के पात्र हैं। इसी प्रकार एक भी नया टैक्स नहीं लगाया जाना जनता के लिए राहत भरा फैसला है।बजट में आधुनिकता और परंपरा दोनों का समावेश किया गया है जो गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को धरातल पर उतारने में कारगर सिद्ध होगी।