Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहर की अधिष्ठात्री देवी को समर्पित किया गया नवान्न

Navan dedicated to the goddess of the city

कांटाबांजी। नुआंखाई का त्यौहार आज पुरे शहर के साथ  साथ पूरे पश्चिम ओडिशा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर नगर  की अधिष्ठात्री देवी और  देवताओं को नई फसल चावल से बने हुए भोग और पीठा को समर्पित कर सहपरिवार और सहकुटुम्ब इसे ग्रहण किया गया। शहर की अधिष्ठात्री देवी माँ दुआरसिनी को एक विशेष प्रकार के कुरे पत्ते में यह भोग परम्परागत तरीके से अर्पित किया गया।

Navan dedicated to the goddess of the city

किसान इस दिन धरती मां का भी आभार प्रकट करता है और अगले साल अच्छे फसल के लिए कामना की जाती है। शहरवासियों ने नई उपज का अन्न ग्रहण करने के बाद आपस में भी एक दूसरे को त्यौहार की बधाई दी और  नुआखाई जुहार किया। शहर में नुआखाई के पहले लगातार पानी बरसने और महीने के आखरी दिनों के कारण  बाजारों में रौनक कम रही। बैंकों की एटीएम मशीनों में लम्बी लम्बी कतारे देखी गई।साथ ही कई बैंको की एटीएम पैसों की कमी होने के कारण वेतनभोगी कमर्चारियों में भारी रोष भी देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *