नवीन मिश्रा जिला पंचायत सभापति स्वच्छता समिति बलौदाबाजार ने सार्थक पहल के तहत कोविड केयर सेंटर को दान में आक्सीजन मशीन भेंट की
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
जिला मुख्यालय के कसडोल विधानसभा के कसडोल ब्लॉक के क्षेत्र क्रमांक 15 से जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति स्वच्छता समिति बलौदाबाजार श्री नवीन मिश्रा ने कोविड संक्रमण एवं बचाव में शुरू से ही सार्थक पहल का परिचय देते हुए कोरोना संकट काल मे उत्कृष्ट भूमिका का परिचय देते हुए निरंतर सहयोग करने के लिए आगे आकर हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने कोविड के गभीर मरीज़ों के इलाज़ में उपयोग आने वाली ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेशन उपकरण दान में दिया है।
यह उपकरण सांस लेने में दिक्कत हो रहे मरीज़ों को वायुमण्डल से शुद्ध ऑक्सीजन लेकर मरीज़ को उपलब्ध कराता है। श्री मिश्रा ने कसडोल अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में रविवार को मशीन ले जाकर एसडीएम श्री टेकचन्द अग्रवाल को सौंपा। श्री अग्रवाल ने संकट की घड़ी में सहयोग के लिए आगे आने पर श्री मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बीएमओ डॉ सी एस पैकरा, जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा उपस्थित थे। एसडीएम ने बताया कि दो और सेवाभावी नागरिकों ने कोविड केयर सेण्टर कसडोल को इस तरह की दो मशीनें दान करने की पहल की है। उन्होंने उनको भी धन्यवाद दिया है। सभापति नवीन मिश्रा की सार्थक पहल की जिला प्रशासन में जिला कलेक्टर ,जिला सी ई ओ ,जिला सी एच एम ओ,आम जनमानस ,समाजसेवी वर्ग, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं प्रेस क्लब यूनियन लवन के सदस्यों में अध्यक्ष योगेश सिंघम, प्रमुख सलाहकार गोलू कैवर्त, सचिव टिकेश्वर देवांगन, सुमन्त साहू, दानी राम साहू, भावेश तिवारी, संजय जांगड़े, महेंद्र वर्मा, धनकुमार औधेलिया ,मैकू लाल साहू सहित तमाम लोगों ने तारीफ किये हैं।