Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नवज्योति शाखा ने मनाया तीज मेला

1 min read
Navjyoti Branch celebrated Teej Mela

ब्रजराजनगर । पिछले साल ही अस्तित्व में आयी नवज्योति शाखा द्वारा स्थानीय लमटीबाहाल स्थित जागृति भवन में तीज मेला का आयोजन किया गया । इस तीज मेला में ब्रजराजनगर तथा आस पास के शहरों से महिलाओं ने कई तरह की सामाग्रियों की स्टॉल लगाया, जिसमें मुख्यत: साड़ियां, सलवार कूर्ति, सौंदर्य प्रशाधन, नकली गहने, खान-पान की सामग्री जैसे कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे ।

Navjyoti Branch celebrated Teej Mela

एक तरफ महिलाएं तीज मेल का आनंद लेते हुए झूला झूल रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ कई महिलाएं खरीददारी भी करती दिखी । इस तीज  मेला के आयोजन नवज्योति शाखा की अध्यक्षा श्रीमती सुनिता ईनानी के साथ सचिव राधा खेडिया, उषा शर्मा, सुशीला डालमिया, टीनी डालमिया सहित नवज्योति शाखा की कई सदस्याओं ने मुख्य भूमिका निभाया । यह एक दिवसीय तीज मेला दोपहर 2 बजे से संध्या 7 बजे तक चला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *