Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गुजराती सनातन समाज के नवरात्रि उत्सव समिति ने शुरू की माता की आराधना

Navratri Utsav Samiti started worship of mother

राउरकेला। बिसरा डाहर रोड स्थित भवन में गुजराती सनातन समाज के नवरात्रि उत्सव समिति की ओर से माता की प्रतिमा स्थापित कर माता की आराधना शुरू की गयी है।माता के विभिन्न रूपों की पूजा नौ दिनों तक चलेगी एवं हर दिन रास गरबा तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

Navratri Utsav Samiti started worship of mother

इसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।गुजराती सनातन समाज राउरकेला की ओर से सनातन भवन परिसर में रविवार की शाम को माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अचर्ना शुरू की गयी। पंडित नवीन जोशी एवं सुधा जोशी के द्वारा यहां नौ दिनों तक सुबह 8 से 10 एवं शाम को 6 से 8 बजे तक पूजा की जाएगी। हर दिन रात 9।30 से 11।30 बजे तक यहां रास गरबा का आयोजन होगा। अष्टमी के दिन यहां हवन का कार्यक्रम है। 3 अक्टूबर को सामूहिक नृत्य गरबा प्रतियोगिता तथा 4 अक्टूबर को परंपरागत पोशाक प्रतियोगिता होगी। 5 अक्टूबर को एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए समाज के लोगों की ओर से तैयारियां की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *