गरियाबंद में पुलिस कप्तान की सक्रियता से नक्सलियों का कम होता प्रभाव
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
गरियाबंद जिले में जब से गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल ने पद सम्हाला है तब से जिले में विश्वास, विकास एवं सुरक्षा के आधार पर कार्य हो रही है। जिले में हीरा तस्कर, वन्यप्राणी तस्कर, गांजा तस्कर पर लगाम लगा है अपितु नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
श्री पटेल अपनी सक्रियता के कारण गांव के सरपंच, प्रतिष्ठित जन एवं युवा वर्गों से हमेशा मुलाकात करते रहते है। यही कारण है कि पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ रहा है। यही कारण है कि दूरस्थ क्षेत्र के लोग थाना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपनी समस्या लेकर आते है।
निश्चित रूप से नक्सल क्षेत्र के लोगो के सांथ पुलिस का व्यवहार एवं सहयोग से नक्सलवाद कमजोर हो रहा है। सांथ ही नक्सलियों पर पुलिस कप्तान श्री पटेल की आपरेशन टीम द्वारा अंकुश लगाये हुए है।