Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नक्सलियों ने कांग्रसी नेता जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप को मारी गोली, फिर धारदार हथियारों…

जगदलपुर। बस्तर में कुछ महीनों से नक्सलियों की करतूत से लोगों में दहशत है। शुक्रवार देर शाम को मिरतुर के जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिल रही है कि नक्सलियों ने तालनार में गोली मारी है। हालांकि घटना की पुष्टि आधिकारिक नहीं है लेकिन सूत्र बता रहे कि मिरतुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र के कांग्रेस नेता बुधवार कश्यप को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है। जब बुधराम भोजन करके घर के आंगन में परिवार के साथ बैठा हुआ था। तभी नक्सलियों ने उस पर गोली चला दी। इसके बाद धारदार हथियार से भी हमला किया। घटना की सूचना पर घटना स्थल के लिए पुलिस बल रवाना हो गया है।

आपको बता दें कि अब तक बस्तर में नक्सली तीन जिला पंचायत सदस्यों की हत्या कर चुके हैं। इसमें अविभाजित दंतेवाड़ा के दौरान गिरी की बीजापुर भट्टीपारा में निर्मम हत्या कर दी थी। भोपालपटनम जाकर लौटते वक्त ब्लास्ट में महेश पुजारी की मौत हुई थी और उसके बाद संगमपल्ली एनएच के ऊपर रामसाय मज्जी जो उस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य थे उनकी भी नक्सलियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी और ये चौथी वारदात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *