Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजदकर्मियों ने बताया गुटबाजी-भीतरघात सहित उपेक्षा हार की वजह बनी

Neglect, including factionalism, became the cause of defeat

सीमेंटनगरी राजगांगपुर में सुंदरगढ़ बीजद जिला पयर्वेक्षक प्रीति रंजन का स्वागत
राजगॉगपुर। सुंदरगढ़ जिला बीजू जनता दल के नवनियुक्त पयर्वेक्षक सुकिंदा विधायक प्रीति रंजन घडेई का राजगॉगपुर मे भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीजद के वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मंगला किसान के नेतृत्व में जामपाली में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

Neglect, including factionalism, became the cause of defeat

इस अवसर पर राजगॉगपुर सहित आसपास के सभी सभी पंचायतों से बड़ी संख्या में बीजद कार्यकर्ता शामिल हुए। बीजद नेता एवं पूर्व विधायक मंगला किसान ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर पयर्वेक्षक महोदय का अभिवादन एवं अभिनंदन कियाय अतिथी स्वागत एवं परिचय के बाद राजगांगपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजू जनता दल की वतर्मान सांगठनिक स्थिति सहित गत विधानसभा चुनाव में बीजद के लोक प्रिय एवं पुरखा नेता मंगला किसान के हार के कारणों की समीक्षा की गई। उपस्थित नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने पयर्वेक्षक के समक्ष अपने विचार रखते हुआ कहा कि आपसी मतभेद गुटबाजी एवं भीतरघात सहित कार्यकर्ताओं की अनदेखी हार का मुख्य कारण है। इस अवसर पर बडी संख्या मे बीजद कार्यकर्ताओं सहित राज्य कार्य कारिणी सदस्य जीतू दास राजगॉगपुर मंडल अध्यक्ष अमरेश पंडा जिला परिषद् सदस्य सावित्री सिंह गीता मिंज बसंत टोप्पो राम कुजूर सहित नेता गण मौजूद थे। वहीं कुछ दूरी पर जामपाली स्थित होटल टेन ईलेवन मे अलग से नवनियुक्त पयर्वेक्षक का स्वागत समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *