रिंग रोड में लहूलुहान हालात में नेस्ले का कर्मचारी, हालात गम्भीर
राउरकेला। शहर के सेक्टर 13 में रिंग रोड के स्पेस चौक के निकट शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अपनी स्कूटी के साथ लहुलुहान हालात में मिला, उसका चेहरा बुरी तरह कुचला था। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर पहले आरजीएच तथा गम्भीर हालात को देखते हुए उसे आईजीएच में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए कटक रेफर किया गया। वह खुद असन्तुलित हो कर गिरा या किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारा इसका पता नहीं चला है।
बहरहाल उसकी पहचान ब्रह्मा नन्द गिरी के रूप में तथा बन्दमु 8 निवासी के रूप में हुई है। वह नेस्ले कम्पनी में काम करता है और शुक्रवार को वह एक चॉकलेट केस डिलीवरी के लिए सेक्टर के अपने ग्राहक के पास जा रहा था, उसके पॉकेट से आई कार्ड मिलने के बाद सूचना पाकर नेस्ले के पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंच कर बेहतर इलाज में मदद करनी शुरू कर दी, जिससे ब्रह्मा नन्द के ठीक स्वस्थ्य होने की उम्मीद परिजनों ने जताई। उससे मिले आईकार्ड से पता चला कि ब्रह्मा नन्द गिरी, नेस्ले कंपनी का सेल्समेन है और उसका घर बंडामुंडा, चूड़ी बस्ती, सेक्टर बी में है। तेज रफ्तार से स्कूटी चलते यह दुर्घटना हुई या किसी वाहन ने ठोकर मारा। पुलिस इसकी जांच कर रही है। सूचना पाकर गंभीर रूप से घायल ब्रह्मानंद के परिजनों ने कंपनी से मिले सहयोग के लिए आभार जताया।