Recent Posts

May 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

16 से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ… जिला शिक्षा अधिकारी बी ताण्डेय, जिला मिशन समन्वयंक श्याम चन्द्राकर ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

  • मैनपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कोदोमाली, जुंगाड, कोयबा, इदागांव स्कूल बंद मिला, कारण बताओ नोटिस जारी
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – विकास खण्ड मुख्यालय से दूरस्थ अंचल में संचालित विभिन्न शालाओं का निरीक्षण अधिकारियों के द्वारा किया गया, शासन के निर्देशानुसार दिनांक 16 जून 2021 से शिक्षकों को शाला खोलने हेतु संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक के माध्यम से निर्देश दिया गया है। लम्बे समय से बंद शालाओं के खुलते ही प्रथम दिवस जिला षिक्षा अधिकारी बी.ताण्डेय, जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंह. एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक यशवन्त बघेल द्वारा शालाओं का धुंआधार निरीक्षण किया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक के निरीक्षण के दौरान प्रा.शा.कोदोमाली, प्रा.शा.जुगाड, प्रा.शा./मा.शा.कोयबा प्रा.शा.इन्दागांव बंद पाया गया।

इसी प्रकार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक के निरीक्षण के दौरान श्रीमती दीपा चन्द्राकर, श्रीमती रेणु किरमे अनुपस्थित व श्रीमती पूर्णिमा सोनवानी पाठकान में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित मिले।

माध्यमिक शाला जिडार, प्राथमिक शाला चलकीपारा, प्राथमिक शाला कठवा, आश्रम शाला कुल्हाडीघाट, प्राथमिक शाला गवरमुड, प्राथमिक शाला बेसराझर, प्राथमिक शाला कोनारी, प्राथमिक शाला चिहरापारा, प्राथमिक शाला तूहामेटा, माध्यमिक शाला तूहामेटा बंद पाया गया, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *