Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नया रायपुर विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन श्रम विभाग के कर्मचारी संतोष यदु की कोरेना से मौत

1 min read

नया रायपुर, अटल नगर

रायपुर विभागअध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन श्रम संचनालय में कार्यरत संतोष यदु की आज कोरैना संक्रमित होने से मौत हो गई है । छत्तीसगढ़ संचनालय विभागअध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ इंद्रावती भवन के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं संचार प्रभारी नवीन अग्रवाल ने बताया कि अभी जो दिवस पूर्व ही मुख्य सचिव महोदय को इंद्रावती भवन में वैश्विक महामारी कोरैना संक्रमण के बढ़ते संख्या को देखते हुए इंद्रावती भवन में कोरेना जांच कराने की मांग एवं नवा रायपुर स्थित समस्त कार्यालयों के कर्मचारियों की 30% ड्यूटी लगाकर कार्य करने ज्ञापन सौंपा गया था ।

इंद्रावती भवन को लगातार सेनीटाइज करने एनआरडीए के सीईओ को पत्र लिखा गया है तथा इंद्रावती भवन के तीनों प्रवेश द्वार में हाथ धोने हेतु सेनीटाइज machine जिसमें हमेशा सैनिटाइजर भरा हो तथा वरिष्ठ कर्मचारियों तथा महिला कर्मचारियों को घर पर रहकर कार्य करने की मांग की गई थी ।। आज श्रम विभाग के कर्मचारी की कोरैना से मौत होने पर इंद्रावती भवन में हलचल मच गई और सभी कर्मचारियों ने सात दिवस इंदिरावति भवन बंद करने की मांग की गई है जिस के तारतम्य में संगठन द्वारा कर्मचारियों की मांग पर बढ़ते कोरेना के संक्रमण को देखते हुए इंद्रावती भवन को 7 दिनों तक बंद करने की मांग किया गया है । मांग करने वालों में संघ के प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर, सी एल शर्मा, रामसागर कोसले, पीआर अहीर, महासचिव पुरुषोत्तम पमलानी, नवीन अग्रवाल, राजेश वरकड़े, जयंत यादव, आर के अतले, अखिलेश बारीक, मुकेश राजपूत, सुनील भुमरकर , श्रीमती मंजू कुजुर, अल्पना दाऊ गौरी छुरा, एम सी खरे, रजनीश शर्मा, दिलीप बंजारे, महेंद्र यादव अमृता मिश्रा, आदि पदाधिकारियों ने मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *