Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब कलुंगा की नयी टीम ने पदभार संभाला, सेवा का संकल्प

New team of Lions Club Kalunga took over, resolution of service

राउरकेला ।   होटल वृदांवन में लायंस क्लब कलुंगा की नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।   इंस्टॉलेशन आॅफिसर कम चीफगेस्ट लायन जसविर सिंह हुड्डा,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने नई कमेटी को शपथ दिलायी ।

New team of Lions Club Kalunga took over, resolution of service

कार्यक्रम के चेयरमेन लायन आंनद बांगड ने की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन लायन  नैन्सी गोयल  व संध्या अग्रवाल ने की ।   नई कार्यक ारणी में  लायन जसबिर कौर अध्यक्ष, लायन चंदनबाला गोलछा सचिव, लायन सीमा अग्रवाल कोषाध्यक्ष आदि ने शपथ ली ।  पूव डिस्टिक गवर्नर लायन के बासु,लायन जी बासु देवन व लायन हरदीप सिंह ने क्लब के कार्य की सरहाना की ।   लायन जशबिर सिंह द्वारा क्लब  के 29 वर्ष के  इतिहास  की चर्चा करते हुए कहा की लायस इंटरनेशनल क्लब तक इसकी तारीफ की जाती है ।   निवर्तामान अध्यक्ष अरूण  रतेरिया ने अपने कार्यकाल  के लिए जशबिर क ौर, संध्या अग्रवाल ,रेणू बांगर, दिनेश, संजय गोयल, आंनद बांगर, रमेश  चाडंक,सरिता आदि को सम्मानित किया ।   सेकेंड  वाइस डिस्टिक गवर्नर लायन राकेश सिंह, रीजनल चेयरमैन सुरेश झुनझुनवाला, जोन चेयरमेन राधिका गौतम ने नई कार्यकरणी को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *