आदिवासी वनांचल ग्राम गोना में पालकों के पहल से शिक्षा में नई इबारत लिखी जा रही
1 min readवनांचल क्षेत्र में बच्चो के पास नही है मोबाईल पालक व ग्रामीण अपने मोबाईलों से बच्चों को दिला रहे है शिक्षा
रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल क्षेत्र राजापडाव गौरगांव के ग्राम पंचायत गोना में शिक्षा के क्षेत्र में नई इबारत लिखी जा रही है, यहा आदिवासी क्षेत्र में बच्चो के पास मोबाईल नही है लेकिन ग्रामीण व पालक अपने मोबाईलों से बच्चो को आॅनलाईन पढई तुंहर द्वार योजना के तहत मोबाईल उपलब्ध कराकर आदिवासी बच्चों को मदद् कर रहे है और इससे कोरोना संकटकाल में भी शिक्षा का प्रकाश बच्चों तक फैला रहे है शाला समुदाय की नई पहल -विकासखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर राजापड़ाव अंतर्गत वनांचल ग्राम गोना जो कि बीहड़ संवेदनशील क्षेत्र है .जंहा ग्राम के शिक्षित वर्ग के द्वारा अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहे है.उनके द्वारा ऑनलाइन कक्षा के लिए स्वयं अपना मोबाईल बच्चों के लिए उपलब्ध करा रहे है .जो की अपने आप में एक मिशाल एंव अनूठा है सर्वप्रथम हमने देखा की शासन की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुंहर दुवार कार्यक्रम में बच्चो को ऑनलाइन कक्षा में जोड़ने में कठिनाई हो रही थी .क्योकि बच्चों पालकों के पास मोबाइल उपलब्ध नहीं है.
अधिकांश पालको के पास कीपैड मोबाइल थे ऐसी स्थिति में शाला समुदाय और गांव के पढ़े लिखे लोग जिसके पास एंड्रॉइड फोन है उन लोगो ने बच्चों के पढ़ाई और ऑनलाइन क्लास के लिए बींड़ा उठाया .ये शिक्षित साथी बच्चो के लिए एक निश्चित समय में स्वयं के एंड्रोइड मोबाइल उपलब्ध कराकर ऑनलाइन क्लास में जोड़ रहे साथ ही ऑनलाइन कक्षा समाप्त होने के उपरान्त एक घंटा ये लोग बच्चों को उसी विषय वस्तु पर पढ़ा रहे है .इस तरह ये साथी प्रतिदिन एक से दो घंटा बच्चों के शिक्षा के लिए अपना अमूल्य समय और मोबाइल उपलब्ध करा रहे है . ग्राम सरपंच सुनील मरकाम ,कमल नेताम कु.ममता मरकाम ,भुनेश्वरी, ममता नेताम ,अजित नेताम ,ओमप्रकाश शाला समुदाय और पालकगण का विशेष सहयोग मिल रहा है . शिक्षकों ने बताया की बच्चो के लिए यूट्यूब से उपलब्ध प्रभावी शैक्षणिक गतिविधियों एंव स्वयं के द्वारा तैयार गतिविधि विषयवार ग्रुप एंव बच्चों के मोबाइल में साझा करते है जिसे बच्चे कीपैड जियो मोबाईल से देखते है .समाचार के तर्ज पर विषय वस्तु को वाइस रिकार्ड करके भी भेज रहे है .बच्चे कीपेड मोबाईल से आसानी से उपयोग करते है .जो रोचक पूर्ण एंव प्रभावी होता है .बच्चे प्रतिदिन फीडबैक भी देते है .विषयवार नोट्स भी बनाते है .और विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से भी ऑनलाइन क्लास के लिए मदद ले रहे जो बहुत ही प्रभावी हो रही है .शाला के शिक्षकों सूरज प्रसाद पात्र ,आसिफ मेमन, पेशवर यादव द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।