Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी आभार प्रदर्शन करने मैनपुर पहुंचीं

  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया ऐतिहासिक स्वागत
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी आज गुरूवार को बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में आभार प्रदर्शन करने दोपहर 12 बजे झांखरपारा ,देवभोग, गोहरापदर होते हुए शाम 05 बजे मैनपुर पहुचे इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर फुलमाला से जोरदार स्वागत किया विजय आभार रैली निकाली गई। बस स्टैण्ड मैनपुर से दुर्गा मंच तक पैदल रैली में शामिल होकर श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने नगर व क्षेत्र की जनता का आभार प्रदर्शन किया दुर्गा मंच में आयोजित कार्यक्रम को संबोेधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे भारी बहुमत के साथ लोकसभा में सांसद बनाकर भेजा है।

इस क्षेत्र की सभी भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजनता का आभार व्यक्त करती हूॅ, उन्होने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता को कोई भी समस्या हो सीधा मुझसे मोबाईल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा उन्होने कहा कि आज मुझे बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में जनता ने जो स्वागत और सम्मान दिया है इससे मै काफी अभिभुत हूॅ आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करती हॅू सब ने मिलकर जो अपार जनसमर्थन भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुझे दिया है वह सराहनीय है, श्रीमती चौधरी ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल को देखा है जिसमे राष्ट्र और जनता के भलाई के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिये है, छत्तीसगढ में और केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने से अब जिम्मेदारी भी बढ गई है, पुरे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के विकास मेरी जिम्मेदारी है उन्होने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हे सांसद चुना है उस उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी उन्होने सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा, अनिल चन्द्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप, भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम साहू, भाजपा कार्यसमिति के सदस्य नंदनी नेताम, सरिता ठाकुर, हरिनाथ यादव, बाबूलाल साहू, कुमारी बाई पटेल, महेन्द्र सोनी, घनश्याम मरकाम, मोहन कुशवाहा, रूपेश साहू, देवन नेताम, पुलस्त शर्मा, मनोहर बघेल, दिलीप साहू, नयन सिंह नेताम, कृष्ण कुमार नेताम, शिशुपाल नायक, अजीत लाल, रामेश्वर सिन्हा, तुलसी राठौर, दिनेश सचदेव, नरेश सोनवानी, बिसेसर सिक्का, राजेन्द्र तिवारी, संतोष यादव, हेंमंत साहू, रामदास वैष्णव, दैनिक राम मंडावी, राकेश दुबे, तिजेश्वर सोनवानी, हरिश यादव, मनोज निर्मलकर, उमांशंकर पांडेय, दिनेश शर्मा सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तुलसी राठौन ने किया ।