Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जो समुदाय जितना ज्यादा शिक्षित होता है वह उतना ही ज्यादा संगठित होता है : श्यामलाल निषाद

1 min read

सुलतानपुर। आज दिनांक 30-01-2020 को युवा शक्ति टीम बहाउद्दीनपुर करौंदीकला द्वारा संचालित कोचिंग का विस्तार करते हुए निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर के रूप में मोस्ट समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग सुविधा देगी। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि शिक्षा वैयक्तिक व सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यह हमारी आंतरिक शक्तियों का विकास करती है जिससे हम अपने चारों ओर व्याप्त सामाजिक वास्तविकता को समझने में सक्षम होते हैं। समाज को सचेत व जानकार बनाने के लिए उनका शिक्षित होना अनिवार्य है, समाज मे एकता स्थापित करने वाले मूल्यों, परम्पराओं एवं आदर्शो को शिक्षा के माध्यम से ही समाज के लोगों तक पहुँचाया जा सकता है।

श्री निषाद ने कहा कि जो समुदाय जितना कम शिक्षित उतना ही कम संगठित है अर्थात जो समुदाय जितना ज्यादा शिक्षित होगा वह समुदाय उतना ही ज्यादा संगठित होगा।

मोस्ट कल्याण संस्थान के जिला संयोजक जीशान अहमद ने कहा कि मोस्ट समाज के शिक्षित एवं संगठित होने तक अनवरत संघर्ष करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन बीडीसी राम नयन निषाद व अध्यक्षता पूर्व प्रधान राम चरन ने की। कार्यक्रम में कोचिंग के अध्यापक गण कृपाशंकर निषाद, पवन निषाद, रामनाथ निषाद, सुदीप निषाद, सुन्दरम निषाद, अजीत निषाद, राजकुमार निषाद, सचिन उपस्थित रहेे उक्त अवसर पर राम सजीवन निषाद “नेता जी”, सीताराम निषाद, कालिका प्रसाद निषाद, अच्छेलाल निषाद, गौरी शंकर निषाद, छोटेलाल निषाद, पूर्व प्रधान दयाराम निषाद, प्रधान फौजदार यादव, वीरेंद्र यादव, कन्हैयालाल निषाद, जिलाजीत निषाद, पूर्णमासी निषाद, राम सकल निषाद, मेवालाल निषाद, राम मिलन यादव, उमेश शर्मा, चंद्रबली निषाद, सूर्यबली निषाद, शिव प्रसाद निषाद, राधेश्याम निषाद, राम मिलन निषाद, हौसला प्रसाद निषाद, पारसनाथ निषाद, कृपाशंकर निषाद, प्रमोद निषाद, युवा शक्ति टीम के संरक्षक संतराम निषाद उत्तर रेलवे, उपाध्यक्ष रामनाथ निषाद, राम तारक निषाद, अमरजीत निषाद, अजय निषाद, रवि निषाद, रामशंकर निषाद, आकाश निषाद, प्यारेलाल गौतम, परमानंद निषाद, प्रेम निषाद, राजकुमार निषाद, दिलीप निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *