शिक्षा को सिर्फ सरकार के भरोसे नही छोड़ा जा सकता : श्यामलाल
1 min readसुलतानपुर। आज दिनाँक 31-01-2020 डोमनपुर (फैज का पुरवा) कुड़वार में उदय राज यादव के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि तमाम सर्वेक्षणों ने यह बात माना कि पाँचवी कक्षा के बच्चों को दूसरी कक्षा तक का ज्ञान नही है, ऐसे हालात में बच्चों की प्राथमिक शिक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार के भरोसे नही छोड़ा जा सकता।
मोस्ट (पिछड़े) समाज के बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार के लिए समाज सेवियों को अपने गाँव-क्षेत्र में पठन-पाठन का माहौल तैयार कर अपने मौलिक कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजिक परिवर्तन मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामानन्द निषाद ने कहा कि मोस्ट बहुजन समाज की शिक्षा व्यवस्था को मिड डे मील के माध्यम बड़ी चालाकी से नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है, मोस्ट कोचिंग सेंटर के माध्यम से समाज के बच्चों को शिक्षा की जिम्मेदारी निभाना होगा। कार्यक्रम का संचालन मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम उजागिर यादव व अध्यक्षता पूर्व प्रधान सत्यदेव गौतम ने की।
उक्त अवसर पर राम मनीष, शिवराम, रामजतन, हौसिला प्रसाद, अवधेश कुमार, राम प्रदीप यादव, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, विकास यादव, अनिल यादव, अमित यादव, रवि यादव, अंकित यादव, श्याम लाल, शहजाद अली, सोनू, कोमल, रेणु, रेखा देवी, सुनीता, प्रीति, पूनम, शकुंतला, सुमन, गीता, सुमित्रा, जानकी, उदयराज, सुनील यादव, जगदम्बा प्रसाद, पूर्व प्रधान दयाराम यादव, राम चन्द्र यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।