Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

निषाद पार्टी और मछुआ महासंघ के निशाने पर प्रदेश कांग्रेस, वादा भूली सरकार अब मरवाही उपचुनाव में दिखा देंगे : राजकुमार निषाद

  • बिलासपुर|रायपुर

निषाद पार्टी के प्रदेश संयोजक राजकुमार निषाद और मछुआ महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य और उनकी पूरी टीम मरवाही विधानसभा उपचुनाव में लगे हैं| राजकुमार निषाद ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार अपने वादे से मुकर गई है अब उपचुनाव मरवाही में दिखा देंगे| कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता आने से पहले मछुआ समाज को एससी एसटी की भांति आरक्षण देने के वादा किये थे, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता आने के पश्चात से अब तक उन्होंने न तो मछुआ समाज के अंतर्गत मांझी के पर्यायवाची केवट, निषाद, धीवर ढीमर ,कहार ,कहरा, भोई,बिन्द आदि जातियों को आरक्षण दिया|न ही इन्हें आरक्षण प्रमाण पत्र जारी किया है और न ही इन्हें अनुसूचित जनजाति की सूची सरल क्रमांक 28 में माझी की सूची में ही शामिल कर पाया है। राजकुमार ने कहा कि निषादों को एससी का लाभ मिलना चाहिए नहीं तो कांग्रेस को वोट नहीं मिलेगा| कांग्रेस अपने वादा को पूरा करें फिर निषादों का वोट ले|

ज्ञात हो कि मछुआ समाज के अंतर्गत उपरोक्त सभी जातियां मांझी के ही पर्यायवाची है। जिनका मुख्य पुश्तैनी धंधा नाव चलाना, मछली मारना, सिंघाड़ा खेती करना, रेत खदान आदि है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मछुआरों से किए अपने वादे पूरे नहीं कर पाने से मछुआरे असंतुष्ट और आक्रोशित हैं ।

निषाद पार्टी और छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के लोगों द्वारा मरवाही विधानसभा उपचुनाव में मछुआजन को कांग्रेस पार्टी के विरोध स्वरूप छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की कथनी करनी के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। वही इनके द्वारा इस उप चुनाव में जिस पार्टी को सहयोग व समर्थन करेगी|इसकी जानकारी यथाशीघ्र दी जाएगी। उक्ताशय की जानकारी निषाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुनील प्रसाद और निषाद पार्टी के बिलासपुर जिला अध्यक्ष राम सागर निषाद ने संयुक्त रुप से दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *