Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हेमन्त कुमार मुण्ड रोटरी इंटरनेशनल भवानीपटना शाखा के अध्यक्ष मनोनीत

1 min read
Nominated President of Hemant Kumar Munda Rotary International Bhawanipatna Branch

केसिंगा। जाने-माने समाजसेवी हेमन्त कुमार मुण्ड को वर्ष 2019-20 अवधि के लिये रोटरी इंटरनेशनल भवानीपटना शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। गत दिवस भवानीपटना स्थित होटल हिन्द प्लाजा में अतिथि द्वय कालाहाण्डी के उप-जिलाधीश शरतचंद्र श्रीचन्दन तथा ब्रजमोहन उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री सविता पटनायक की उपस्थिति में आयोजित समारोह में निवतर्मान रोटरी अध्यक्ष जहांगीर खान द्वारा मुण्ड को नये अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। कार्यक्रम में रोटेरियन नीतेश जैन को सचिव का पदभार दिया गया।

Nominated President of Hemant Kumar Munda Rotary International Bhawanipatna Branch

समारोह में वरिष्ठ रोटेरियन डॉक्टर लम्बोदर साहू तथा सहायक गवर्नर रोटरी सुरजीत सिंह द्वारा रोटरी इंटरनेशनल के कार्यो पर रोशनी डाली गयी। इस मौके पर नव-नियुक्त अध्यक्ष मुण्ड ने जुलाई से प्रारम्भ रोटरी वर्ष 2019 के लिये लक्षित अपने सामाजिक विकास एवं सेवामूलक कार्यक्रम की घोषणा करते हुये पहले चरण में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में एक हजार पौधारोपण से किये जाने की बात कही। उनके इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण सहयोग के लिये शासकीय स्वयं शासित महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी जयदेव साहू, मणिकेश्वरी उच्च विद्यालय एनसीसी अधिकारी रविप्रसाद क़ानूनगो तथा किस एवं किट कालाहाण्डी संयोजक दुष्मन्त प्रधान द्वारा हाथ मिलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *