Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरपंच पद के लिए मंजू चुनावी मैदान में, नामांकन फार्म भरा

1 min read
Nomination form filled by purchasing form

लोहझर के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने का किया वादा, बातचीत में बोले-‘आख़िरी व्यक्ति तक योजनाओं का फायदा पहुँचाना प्राथमिकता

मुड़ागांव (कोरासी) – गरियाबंद जिले के छुरा विकास खंड के ग्राम पंचायत लोहझर के मंजू ध्रुव ने आज सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र फार्म भरा। गौरतलब है कि मंजू ध्रुव ने सम्पूर्ण गली को सी सी रोड करवाने, गांवो में नल जल योजना एवं पाईप लाइन का विस्तार, साप्ताहिक बाजार शेड निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, महिला समूह बैठक भवन, अतिरिक्त शाला भवन, मनरेगा योजना अंतर्गत गांव से खेत खलिहान आने जाने के कच्ची मार्ग सहित लाखों रुपयों के विकास कार्यों को करवाने का वादा किया है। मंजू ध्रुव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से ही चुनाव लड़ रही हूं, ऐसे ही उन्हें ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनका दावा है कि गांव की जनता उनके द्वारा दिए गए विश्वास से विकास कार्यों के बारे में अच्छे से वाकिफ है। गांव की विकास पहली प्राथमिकता रहने और आगे भी गांव का विकास ही प्राथमिकता देने की बात मंजू ने की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता का आशीर्वाद मिलते रहे तो ग्राम पंचायत को विकास के मामले में सबसे आगे रखने का प्रयास रखूंगी। मंजू ने कहा कि ग्रामवासियों का मुझ पर आर्शीवाद जो मुझे मिल रहा है मै मन लगाकर गांव कि विकास को ऊंचे स्तर पर ले जाऊंगी। उन्होंने कहा कि सरकार के योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्राथमिकता रहेगी। नामांकन पत्र फार्म भरे जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मंजू ध्रुव को बधाई व जीत की शुभकामना दिया है। सैकड़ों ग्रामीणों ने उनके निवास पहुँचकर चुनाव में अपना समर्थन व सहयोग का वादा किया है और साथ ही जनपद पंचायत कार्यालय छुरा में मंजू ध्रुव के साथ सैकड़ों ग्रामीण नामांकन फार्म भरने का विशाल सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *