Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गिरदावरी में लापरवाही पर दो कृषि अधिकारियों को नोटिस

Notice to two agricultural officials on negligence in Girdawari
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले में कृषि विभाग के दो बड़े अधिकारियों को शो काज नोटिस जारी किया गया है। इनमें बिलाईगढ़ के एसडीओ कृषि श्री जयइंद्र कंवर एवं पलारी के कृषि विकास अधिकारी (एडीओ )श्री चित्रसेन मेश्राम शामिल हैं। जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार के इस सर्वोच्च प्राथमिकता के काम में बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लिया है। उन्होंने 3 दिनों के भीतर इन अधिकारियों को लिखित में जवाब के साथ समक्ष में तलब किया है।

  • उल्लेखनीय है कि गिरदावरी काम में इन दोनों अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री कंवर को बिलाईगढ़ तहसील के बिलासपुर राजस्व निरीक्षक मण्डल और श्री मेश्राम को पलारी तहसील के रोहांसी निरीक्षण मण्डल में पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्हें मौके पर पहुंचकर गिरदावरी काम का निरीक्षण करने और सम्बन्धित तहसील अथवा राजस्व अनुविभाग में प्रतिवेदन जमा करना था। लेकिन गिरदावरी काम शुरू होने के महीने भर बीत जाने के बाद भी उन्होंने इसकी सुध नहीं ली और अभी तक कोई प्रतिवेदन जमा नहीं किया है। उन्होंने सौंपे गए महत्वपूर्ण शासकीय कार्य को नज़रंदाज़ करके छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विभिन्न प्रावधानों का घोर उल्लंघन किया है। यदि उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया तो कठोर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *