Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अब तो संभल जाइए… यह दीपावली की रोशनी नहीं लखनऊ के भैसाकुंड में जलती चिंताओं का वीडियो है

1 min read

लखनऊ। करोना ने देशभर में तबाही मचा रखा है। पिछले की अपेक्षा इस बार कोरोना से मौत की संख्या कई गुना ज्यादा है। यह दीपावली की रोशनी नहीं यह लखनऊ के भैसाकुंड मे जलती हुई चिंताओं का विडियो है । नाकारा तंत्र के कारण आज हमको यह हाल देखना पड़ रहा है पर तंत्र ही अकेले दोषी नहीं हैं। हम और आप भी इसके लिये दोषी है ! सरकार चलाने वाले जानते हैं कि आपकी याददाश्त कमजोर है। थोड़े ही दिनों में आपको हिंदू मुसलमान की बातें ज़्यादा याद दिलाने की कोशिश की जायेगी और आप भूल जायेगे।

https://youtu.be/pvLGq0j4DN8

याद रखिये अगर आप इस बार यह भूले तो अगली चिता मेरी या आपकी हो सकती है। किसी भी मंदिर और किसी भी मस्जिद से ज़्यादा ज़रूरी अस्पताल और बाक़ी सुविधाये है। साल भर में कोरोना के नाम पर सिर्फ़ तमाशा किया गया और आप तक सच ना पहुँचे इसके लिये मीडिया को मैनेज किया गया।

पत्रकार मैनेज नहीं होते तो करोड़ों के पैकेज मालिकों को दिये गये।‌ सच बोलने वाले पत्रकारों को हर तरीक़े से प्रताड़ित किया गया। आप दुबारा ऐसी तस्वीरें देखना नहीं चाहते तो सच का साथ दीजिये। धर्म और जाति से बाहर निकलिए। सवाल पूछने की आदत डालिये, जो मीडिया संस्थान सच दिखाये उसका खुलकर साथ दीजिये। सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ़ कीजिये। आपकी ऐसी कोशिशे ही क्रांति कर सकती है। वरना मानसिक रूप से ऐसी चिंताओं को देखने की आदत डाल लीजिये।

सच है कि देश भर में मौत के सरकारी आंकड़े कुछ और है लेकिन शमशान पर जाकर कुछ पत्रकार भाइयों ने जब उसकी सत्यता जाने जान जाने कोशिश की उसकी स्थिति कुछ और ही थी। सभी देशवासियों से मेरा फिल है कि अपने घर पर ही बने रहिए बाहर निकलने कोशिश ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *