Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अब हर सोमवार को मैनपुर में लगेगी जन चौपाल, एसडीएम हितेश पिस्दा ने जनचौपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज सोमवार को दोपहर 12 बजे मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विकास कार्यो और निर्माण कार्यों का समीक्षा किया साथ ही शासन की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने का निर्देश दिया।

इसके पश्चात जनपद पंचायत सभागार में जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गई और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से पहुचे ग्रामीणों ने खाद, बीज, पेयजल, स्वास्थ्य आदि समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से एडिशनल सीईओ श्री नागवंशी, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेंश कंवर, गुप्तेश्वर साहू, खेमराज साहू, चन्द्रकिशोर नागेश, राजकुमार धु्रर्वा आदि उपस्थित थे वही अब हर सोमवार को एसडीएम मैनपुर द्वारा जनपद पंचायत में जनचैपाल लगाकार जन समस्या सुनी जायेगी।